Live Barabanki » Pathankot Attack - Candle March in Barabanki

05 Jan 2016

Pathankot Attack - Candle March in Barabanki

Posted By Ahmad Vaqas Khan (Admin) | Category : Current Affairs | Views : 769
Pathankot Attack - Candle March in Barabanki

Pathankot Attack - Candle March in Barabanki

विश्व में बढ़ रहे आतंकवाद एवं हमारे भारत देश पर पड़ रहे असर को रोकने के लिए एवं पठानकोट में मारे गए हमारे भारतीय जवानो को श्रद्धांजलि देने हेतु आज दिनांक 05 जनवरी 2016 को प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था युवा प्रगति एवं बाराबंकी टीम इंसानियत के संयुक्त तत्वधान में बाराबंकी शहर के धनोखर चौराहा से छाया चौराहा तक एक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन तत्पश्तात छाया चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में संस्था पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मौन व्रत रखकर सभा कर श्रद्धांजली अर्पित की.टीम इंसानियत के सुजीत शाह ने कहा की आतंकवाद को सभी धर्मो एवं जातियों के द्वारा मिलकर मिटाना संभव है.

युवा प्रगति अध्यक्ष-फ़राज़ अहमद खान ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए हम सब भारतवासियों को साथ आना होगा.
संरक्षक दानिश सिददीकी ने बताया की आज आतंकवाद के वजह से देश की प्रगति रुकी हुई है..इसको मिटाकर ही आगे बढा जा सकता है.!
इस श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से टीम इंसानियत-सुजीत शाह,संरक्षक युवा प्रगति- दानिश सिददीकी अध्यक्ष- फ़राज़ अहमद खान,सभासद देवा नगर -शाफ़े जुबेरी,महासचिव क़मर हयात प्रदेश सचिव युवा प्रगति-अंकुर यदुवंशी, साईं शर्मा,फ़रहान अंसारी,अभिनेता शरद राज सिंह, समाजसेवी रोहित सिंह,तुषार जायसवाल,के.के रस्तोगी,यशमीत सिंह,शुभम वर्मा,रियाज़,हर्षित शुक्ला,सरदार रिंकल, रवि नाथ, अर्पित शुक्ला, इमरान खान बंकी, आर. के. चतुर्वेदी, पवन जैन, अजय वर्मा, मयंक खरे, नीलेश ठाकुर, देव सिंह आशु,अमित पंडित,अख़्तर निज़ामी,अली शेख़,अर्शान आदि सदस्य उपस्थित थे
Be The First To Post Comment !